भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप, हत्या के बाद कोयले की भट्टी में उसे जिंदा जलाने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को दिनभर इस मामले को लेकर पूरे प्रदेशभर में राजनीतिक गर्मी का माहौल बना रहा। इस मामले को आज शाहपुरा में प्रर्दशन कर ज्ञापन दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि कोटड़ी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा में आरोपियों ने वारदात को उस समय अंजाब दिया जब नाबालिग बच्ची बकरियां चराने गई थी। इस मामले ने सभी को झकझोर के रख दिया। पुलिस ने भले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन इस मामले का पूरी तरह खुलासा नहीं किया है।

भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया की मामले में कान्हा पुत्र रंगलाल उम्र 21 निवासी बालाजी मंदिर के पास तस्वारिया थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा, कालु पुत्र रंगलाल उम्र 25 निवासी बालाजी मंदिर के पास तस्वारिया थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा, संजय पुत्र प्रभु उम्र 20 निवासी पालसा थाना शाहपुरा जिला भीलवाड़ा और पप्पु पुत्र अमरनाथ उर्फ अमरा उम्र 35 निवासी अरवड थाना फुलिया कलॉ जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही है ।

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू ने बताया कि 3 अगस्त को पुलिस थाना कोटडी पर सूचना मिली कि घर से बकरियां चराने गईं नाबालिग लड़की शाम तक वापस नहीं लौटी। इस पर लड़की की तलाश की गई। इस दौरान गांव वालों को खेतों में लापता लड़की की चप्पल मिली। जिससे वहीं पास में बसे डेरे के लोगों पर शंका हुई। डेरे के नजदीकी कोयले की भट्टियों को चेक करने पर लापता बच्ची का पहना हुआ सामान मिला।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version