रांची। रांची में स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सुबह छह से रात दस बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमा ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मोरहाबादी मैदान स्थित आयोजन स्थल तक सिर्फ पासयुक्त वाहनों को ही जाने की अनुमति दी गई है। मोरहाबादी स्थित आयोजन स्थल से पहले चारों तरफ 15 जगहों पर ड्रॉप गेट लगाए गए हैं। ड्रॉप गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि सिर्फ पासयुक्त वाहनों को ही आयोजन स्थल की ओर जाने दिया जाए।
दूसरे जिलों से आने वाले यहां तक आ सकेंगे
कांके से आने वाले वाहन बोडेया चाईबासा-खूंटी से आने वाले वाहन बिरसा चौक, पलामू-लोहरदगा से आने वाले वाहन तिलता चौक, गुमला – सिमडेगा से आने वाले वाहन आईटीआई बस स्टैंड, जमशेदपुर से आने वाले वाहन – दुर्गा सोरेन चौक, पतरातू से कांके रोड होते हुए आने वाले वाहन चांदनी चौक, बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए आने वाले वाहन बूटी मोड़ तक आ सकेंगे।
इन जगहों पर बने हैं ड्रॉप गेट: किन्हें अनुमति, किन पर रोक
-डीसी आवास: वीवीआईपी और पासयुक्त वाहन ।
– दीनदयाल नगर : सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित ।
-डीसी आवास से आगे मोड़: सामान्य वाहन ।
– शिबू सोरेन आवास के पास : सामान्य वाहन वर्जित ।
– हॉकी स्टेडियम / आर्मी मैदान के पास : समारोह में भाग लेने वाले अफसर-मीडिया।
– सब्जी बाजार मोड़ : समारोह में भाग लेने वाले अफसर और पासयुक्त वाहन।
-रांची कॉलेज मोड़: सिर्फ मुख्यमंत्री और वीवीआईपी ।
-सिदो-कान्हू पार्क मोड़: सिर्फ मुख्यमंत्री और वीवीआईपी ।
-रजिस्ट्री ऑफिस के सामने : सामान्य वाहन।
– रजिस्ट्री ऑफिस : आम नागरिकों के वाहनों का प्रवेश वर्जित ।
स्टेट गेस्ट हाउस के पास :आम नागरिकों के वाहनों का प्रवेश वर्जित ।
-स्टेट गेस्ट हाउस मोड़ : पूर्वी लेन पर सीएम व वीआईपी ।
दीनदयाल नगर बंधु तिर्की आवास: आम लोगों के वाहनों का प्रवेश वर्जित । इन जगहों पर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था
-मुख्य मंच के पीछे : मुख्यमंत्री का कारकेड और वीवीआईपी वाहन |