रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में मंगलवार को झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर उन्होंने देश और राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
मौके पर उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि राज्य की जनता के सहयोग से एक सशक्त झारखंड का निर्माण करेंगे। जनभावना और जन-भागीदारी के साथ हमारी सरकार एक ऐसी व्यवस्था को आकार देने के लिए प्रयासरत् है जहां गरीब, वंचित, मजदूर, किसान, आदिवासी, पिछड़े, दलित सबको उनका अधिकार मिल सके। क