हिसार। राजस्थान के उदयपुर में आयोजित पांच दिवसीय नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और आईबीपी चैंपियनशिप में पदक जीतन वाले हिसार के खिलाड़ियों को स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के चीफ कोच संदीप कड़वासरा के नेतृत्व में नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया। रक्षा मंत्री ने नवंबर 2023 में मलेशिया में होने वाली वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की राज्य महासचिव सुमन जांगड़ा के नेतृत्व में हिसार ने जूनियर, मास्टर और महिला सीनियर वर्ग में भाग लिया तथा 1 स्वर्ण सहित 3 पदक हासिल किए। प्रतियोगिता में सुमन जांगड़ा ने नेशनल हैवी लिफ्ट का नया रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं, ज्योति प्रकाश व कार्तिक ने रजत पदक जीते। सुमन जांगड़ा ने बताया कि रक्षा मंत्री ने सभी खिलाड़िय़ों को नेशनल प्रतियोगिता में पदक जीतने के लिए बधाई दी और नवंबर 2023 में मलेशिया में होने वाली वल्र्ड चैंपियनशिप में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।