रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र चौथे दिन बुधवार को भी सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ हुई। चतरा जिले के सिमरिया से भाजपा विधायक किशुन दास ने इटखोरी प्रखंड के सीईओ राम विनय शर्मा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे।
उनका कहना था कि राम विनय शर्मा ने सैकड़ों एकड़ जमीन की अवैध तरीके से जमाबंदी की है। पिछले बजट सत्र में इन्होंने इस मामले को उठाया था। इसपर चतरा उपायुक्त ने जांच कर रिपोर्ट भी सौंपी लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किशुन दास ने सरकार से इसपर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है।