-आइएनडीआइए की बैठक के लिए मुंबई रवाना हुए
-तेजस्वी ने कहा, भाजपा डरी हुई है
आजाद सिपाही संवाददाता
पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को आइएनडीआइए की बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव के साथ मुंबई रवाना हुए। एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि आप मुंबई जा रहे हैं। इस पर लालू ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी की नरेटी यानी गर्दन पर चढ़ने जा रहा हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को मुंबई जायेंगे।
गौरतलब है कि आइएनडीआइए के गठबंधन दलों की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में हो रही है। गठबंधन दलों के नेता 30 अगस्त से मुंबई पहुंचने लगेंगे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुंबई में डॉक्टरों से मिलेंगे और स्वास्थ्य जांच करायेंगे। इसलिए वह पहले ही मुंबई के लिए रवाना हो गये हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता पूरे तरीके से हमारे गठबंधन के साथ खड़ी है। जातीय गणना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रातभर में एफिडेविट बदल दिया जाता है। भाजपा कभी भी नहीं चाहती थी कि जातीय सर्वे हो। भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। इन बातों से पता चलता है कि भाजपा डरी हुई है। वहीं गुजराती को ठग कहे जाने के केस में कोर्ट से समन होने पर कहा कि ये सब तो चलता रहता है। कोर्ट में इसका जवाब देंगे।
मुंबई एनडीए यूनिट ने भी ओक सिंतबर को बुलाई बैठक
आइएनडीआइए की बैठक के बीच बीच एनडीए की महाराष्ट्र यूनिट ने भी इसी दिन यानी 1 सितंबर को बैठक की घोषणा की है। हालांकि इसमें महाराष्ट्र सरकार में शामिल एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना, भाजपा और अजित पवार का एनसीपी गुट ही शामिल होगा। एनसीपी में फूट के बाद एक तरफ जहां शरद पवार विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे, वहीं उनके भतीजे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का गुट सत्ता पक्ष के साथ बैठक करेगा।