मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार को ग्राम धनेला के पास स्थित साक्षी फूड प्रोडक्ट नामक एक फैक्टरी के बायलर में गैस रिसाव होने से पांच मजदूरों की मौत हो गई।
मौके पर पुलिस पहुंच गई है। फैक्टरी को खाली करा कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुरैना के जिला अस्पताल लाया जा रहा है। गैस का रिसाव किस तरह हुआ और कैसे मजदूर इसकी चपेट में आए, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।