नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस का भारत में स्वागत किया है। मोदी ने डॉ. टेड्रोस के लिए ‘तुलसी भाई’ नाम का इस्तेमाल किया, यह नाम प्रधानमंत्री ने महानिदेशक को उनकी पिछली यात्रा में दिया था। उल्लेखनीय है कि डॉ. टेड्रोस 17-18 अगस्त को गांधीनगर, गुजरात में पारंपरिक चिकित्सा पर आयोजित होने वाले डब्ल्यूएचओ वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। आयुष मंत्रालय के एक्स (ट्वीटर) थ्रेड्स पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा; “मेरे अच्छे दोस्त तुलसी भाई स्पष्ट रूप से नवरात्रि के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। भारत में आपका स्वागत है।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version