– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर अबुधाबी में अगले वर्ष से शुरू होगा कैंपस
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबूधाबी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली का कैंपस शुरू होने से यहां आसपास के छात्राें और प्रोफेसरों में खुशी है। आईआईटी दिल्ली के अकादमिक कार्यक्रम, पाठ्यक्रम अगले वर्ष से शुरू होने है। इसे पढ़ने और समझने के लिए यूएई के छात्र उत्सुक हैं।
इस संबंध में दुबई में अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में शामिल होने आईं शिक्षक और वागीश संस्था से जुड़ीं डॉ. आरती लोकेश ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर अबूधाबी में दिल्ली आईआईटी का कैंपस शुरू होने से स्थानीय छात्रों में खुशी है। नई पीढ़ी के लिए यह कैंपस आईआईटी के छात्रों को प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि कैंपस के निर्माण चल रहा है। वर्ष 2024 के सत्र के लिए अगले साल से प्रवेश शुरू होंगे।
अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव के मुख्य अतिथि व स्थानीय प्रतिष्ठित कंपनी क्यू स्टील के जनरल मैनेजर धैर्य नारायण से इस आईआईटी कैंपस को लेकर वार्ता की गई, तो उन्होंने बताया कि अबूधाबी में आईआईटी दिल्ली का कैंपस स्थापित होने से पारस्परिक समृद्धि और वैश्विक भलाई का रास्ता खुलेगा और ज्ञान की ताकत का लाभ छात्रों को मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल छात्रों के भविष्य के निर्माण में कारगार साबित होगी, ऐसा मेरा विश्वास है।
दरअसल, जुलाई मध्य में संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूएई के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान की मौजूदगी में भारत के शिक्षा मंत्रालय और अबू धाबी के शिक्षा एवं ज्ञान विभाग के बीच एक ज्ञापन समझौता पर हस्ताक्षर हुए थे। इसके तहत अबूधाबी में आईआईटी दिल्ली का कैंपस खोला जा रहा है। दिल्ली आईआईटी का किसी विदेशी धरती पर यह पहला कैंपस होगा। अबूधाबी में जनवरी, 2024 से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (पोस्ट ग्रेजुएट) और अगले साल सितंबर से स्नातक पाठ्यक्रमों (ग्रेजुएशन) की शुरुआत हो जाएगी। इससे पहले आईआईटी मद्रास ने हाल में ही जंजीबार-तंजानिया में अपना कैंपस स्थापित करने की घोषणा की थी।