मुंबई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार शाम को दो दिवसीय दौरे पर पुणे पहुंचे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अमित शाह का पुणे एयरपोर्ट पर फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार, मंत्री चंद्रकांत पाटिल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार, अमित शाह रविवार, 6 अगस्त को पुणे में केंद्रीय सहकारी रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) कार्यालय के डिजिटल पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की “सहकार से समृद्धि” की अवधारणा में दृढ़ विश्वास दिखाते हुए, सहकारिता मंत्रालय ने देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए कई पहल की हैं। इसके अनुरूप, सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय को सहकारी क्षेत्र में व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने के लिए कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है। पुणे के पुलिस आयुक्त काकासाहेब ढोले ने बताया कि अमित शाह के दौरे को देखते हुए शहर के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है।