रांची। अबुआ आवास के लाभुकों को दूसरी किस्त जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। योजना में जिन 66 प्रतिशत लाभुकों को काम दूसरी किस्त के 50 हजार रुपये दे दिये गये हैं। वहीं तेजी से आवास बनाने वाले करीब 1430 लाभुकों को तीसरी किस्त के रूप में एक लाख रुपये दिये गये हैं। राज्य सरकार ने दूसरी किस्त की राशि लोकसभा चुनाव के पहले ही जिलों को भेज दी थी। लेकिन आवास योजना में मनरेगाकर्मियों की हड़ताल की वजह से जियोटैंगिग का काम प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही बालू की कमी की वजह से आवास निर्माण कार्य रुक सा गया है।
जानकारी के अनुसार, करीब 30 हजार लाभुकों के आवास का निर्माण उस स्तर पर पहुंच गया है, जिस स्तर पर उन्हें तीसरी किस्त का एक लाख रुपये दिया जाये, लेकिन मनरेगाकर्मियों की हड़ताल के कारण जियोटैंगिग का कार्य नहीं पूरा होने के कारण उनके खाते में रुपये नहीं भेजे गये हैं। उल्लेखनीय है कि अबुआ आवास योजना के लाभुकों को घर बनाने के लिए सरकार दो लाख रुपये की सहायता देती है। हेमंत सरकार ने इसी साल इस योजना की शुरूआत की थी।
1,30,831 लाभुकों को मिली दूसरी किस्त: हेमंत सरकार ने पहले चरण में दो लाख लोगों को अबुआ आवास देने का लक्ष्य रखा था। इनमें से 1,99,715 लोगों को अबुआ आवास स्वीकृत किये गये। 1,91,877 लोगों को पहली किस्त की राशि लोकसभा चुनाव से पहले उपलब्ध करायी गयी। पहली किस्त में लाभुकों को 30 हजार रुपये दिये गये थे। दूसरी किस्त की राशि के रूप में 50 हजार रुपये 1,30,831 लाभुकों को दिये गये हैं। यह कुल लाभुक का करीब 66 प्रतिशत है। कुल 1,42,144 आवासों का जियोटैगिंग का काम किया जा चुका है।
किस्त जारी करने से पहले भौतिक निरीक्षण: योजना के लाभुकों को दूसरी किस्त जारी करने से पहले आवास निर्माण का भौतिक निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके।