-तस्करी में प्रयुक्त चोरी का कार बरामद
पूर्वी चंपारण। जिले बंजरिया थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी की कार में लदे गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर नेपाल के वीरगंज निवासी मो. वहाब बताया गया है।बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से गांजा की तस्करी कर लाया जा रहा है।सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी ओवरब्रीज के समीप कार को रोक कर तलाशी ली गयी।इस दौरान कार से 21.400 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसके बाद तस्कर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही जांच में पाया गया कि तस्करी में प्रयुक्त कार चोरी की है। वही पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर ने कई अहम खुलासे किए हैं। इसके आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।