अजहर इस्लाम ने थामा आजसू का दामन
पाकुड़। आजसू का पाकुड़ में आयोजित मिलन समारोह में रविवार को पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में रविवार को समाजसेवी अजहर इस्लाम आजसू में शामिल हुए। मुखिया, जिला परिषद सदस्य और हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए। पार्टी में शामिल होने पर अध्यक्ष सुदेश महतो ने उन्हें पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अजहर जैसे युवा और पढ़ा-लिखा युवा नेता पार्टी को मिला है, निश्चित रूप से पाकुड़ में आने वाले समय में बदलाव होगा। राज्य की वर्तमान सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है। मंईयां योजना सिर्फ लोगों को चुनावी खर्च देने की योजना है। उन्होंने कहा कि झारखंड में जो अपेक्षित विकास होना चाहिए था, वह 5 साल में नहीं हुआ।
पाकुड़ जैसे जगह पर यहां के लोगों ने बड़े-बड़े नेता दिये, लेकिन सिर्फ यहां के लोगों को ठगने का काम किया गया। आज यहां की जनता सब जान रही है कि यहां के नेता मंत्री बने, लेकिन पाकुड़ का जो विकास होना चाहिए था, वह विकास नहीं हो पाया। आज लोग यहां से ठगा महसूस कर रहे हैं। सरकार बनी तो निश्चित रूप से पाकुड़ में बदलाव आयेगा। कार्यक्रम को अजहर इस्लाम ने कहा कि पाकुड़ की जनता का प्यार और साथ मिला तो इस बार की विधानसभा चुनाव में जीत निश्चित है और आने वाले पांच साल में पाकुड़ की तस्वीर बदल कर रख दूंगा। पाकुड़ के लोग अब तक ठगे गये हैं और अब महसूस कर रहे हैं। पाकुड़ में जो विकास होना चाहिए था, आज भी लोग यहां सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए दूसरे राज्य पर आश्रित हैं। सभा को मोहम्मद खालिद मोहम्मद एहाशमी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने किया। कार्यक्रम में देवशरण भगत, दीपक महतो, अली अकबर, मजहर इस्लाम सहित प्रमंडल के सभी जिलाध्यक्ष मौजूद थे।