लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनपद जालौन में निर्माणाधीन मकान में हुए हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
उल्लेखनीय है कि जनपद जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेहलूआ में रहने वाले अखिलेश के घर में रविवार को रिसाव के दौरन आग जलाने पर गैस सिलेंडर फट गया। इसकी वजह से मकान की दीवारें चटक गई और भरभराकर लिंटर ढह गया। मलबे में दबकर अखिलेश की पत्नी मोहिनी और बेटा देव की मौत हो गई। जबकि अखिलेश और बेटी की हालत गंभीर हैं। घटना की जानकारी पर रविवार की सुबह एसडीएम और एसपी ने मौका मुआयना किया। इस मामले में अधिकारियों और परिवार के अलग—अलग बयान आ रहे हैं।