रांची। सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज तथा बांबे स्टॉक एक्सचेंज इन्वेस्टर्स फंड की ओर से जीवन के उपयुक्त स्तर विषय पर एक घंटे का सत्र शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में एसएस मेमोरियल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बीपी वर्मा ने बताया की वित्तीय प्रबंध एक कला है, जिसे हर व्यक्ति को सीखना चाहिए। सही वित्तीय प्रबंधन से ही व्यक्ति अपना सवार्गीण विकास कर सकता है। वहीं, डॉ समर सिंह ने कहा कि शेयर बाजार से संबंधित प्रशिक्षण वित्तीय साक्षरता का एक प्रमुख तत्व है।
यह व्यक्तियों को शेयर बाजार की जटिलताओं को समझने और उनसे निपटने के लिए आवश्यक उपकरण की जानकारी देगा। कार्यक्रम में सेबी कोलकाता से आये प्रशिक्षक गौरव कुमार ने कॉलेज के विद्यार्थियो को वित्तीय साक्षरता, धन प्रबंधन और कर धन संचय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र में सैकड़ों विद्यार्थियों के अलावा प्रो राजेश कुजूर, डॉ रानी प्रगति प्रसाद, डॉ एनके पांडेय, डॉ अनुपमा सिंह, डॉ सीमा सुरिन, डॉ सावित्री बडाइक, डॉ प्रेमा कुमारी, डॉ अनिता कुमारी, डॉ रवि कुमार दास, डॉ रंजीत चौधरी, डॉ तनुज खत्री तथा कई अन्य उपस्थित रहे।