प्रतियोगिता परीक्षाओं के दौर में पढ़ाई में भी प्रतियोगिता करें विद्यार्थी
सोनाहातु में मेधा प्रतिभा सम्मान समारोह
रांची। सिल्ली विधानसभा के सोनाहातू प्रखंड में सोमवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विधायक सुदेश कुमार महतो ने मैट्रिक और प्लस टू में सफल होने वाले और इन परीक्षाओं में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सफलता हासिल करने के लिए पूरे क्षेत्र में सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा रहा है। इसमें मेधावी छात्रों की भूमिका भी अहम है। वे अपनों जूनियर और खासकर सुदूर गांवों के बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली बेटियों ने मिथक तोड़े हैं। इस विद्यालय में वैसे बच्चियों का दाखिला होता है, जो ड्रॉप आउट, कमजोर परिवार या किन्हीं मुश्किलों में रही हैं, लेकिन खुशी है कि कस्तूरबा में पढ़ने वाली बेटियां मेहनत और लगन से आगे बढ़ती जा रही हैं।
कहा कि मैट्रिक और प्लस टू करने के बाद छात्र-छात्राओं को एक लक्ष्य तय करने की जरूरत है। अब शिक्षा के साथ तकनीकी ज्ञान, कौशल भी जरूरी है। यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्रोत है, जिससे वे भी प्रेरित होकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उत्साहित होंगे।
सुदेश महतो ने कहा कि स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज, कॉलेज आने-जाने के लिए स्टूडेंट्स बस, लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं मुहैया कराने का मकसद ही है कि इस इलाके के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। पढ़ेगा सिल्ली विधानसभा, बढ़ेगा सिल्ली विधानसभा अभियान का उद्देश्य क्षेत्र के सभी बच्चों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाना भी है। गूंज परिवार द्वारा सम्मान समारोह में स्मार्ट टैब और स्कूल टॉपर्स को स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य मंजू देवी, सुकरा सिंह मुंडा, चितरंजन महतो, बीणा मुंडा, धरणी देवी, संजय महतो, सुषेण प्रमाणिक, रमेश सिंह मुंडा, सावना महली, रूपकुमार साहू समेत अन्य उपस्थित थे।