रांची। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर 24 अगस्त से एक सितंबर तक झारखंड प्रांत के सभी प्रखंडों में ‘षष्टिपूर्ति समारोह’ का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रांतमंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने बताया पूरे प्रांत में 324 स्थानों पर कार्यक्रम की योजना बन चुकी है। इसमें केंद्र ,क्षेत्र , प्रांत, विभाग एवं जिला के पदाधिकारी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान परिषद की स्थापना ,उद्देश्य और उपलब्धियों की जानकारी देने के साथ-साथ वर्तमान में हिंदू समाज एवं राष्ट्र के समक्ष विभिन्न चुनौतियों के संदर्भ में जागरण का विषय रखा जाएगा।
कार्यक्रमों में संत समाज, समवैचारिक संगठनों के कार्यकर्ता, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुख सहित निधि समर्पण में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। ऐसे विशिष्ट लोगों को विश्व हिंदू परिषद द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रखंडों में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में पंचायत, गांव एवं बस्ती में गठित विश्व हिंदू परिषद की सभी समितियों की भागीदारी रहेगी।