रांची। झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए सभी पंचायतों में कैंप लगाकर आवेदन लिया जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 32 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि रक्षा बंधन के मौके पर इस योजना के राशि की पहली किस्त लाभुकों को भेज दी जायेगी। ऐसे में अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और अब तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द कैंप में जाकर आवेदन कर लें। क्योंकि 15 अगस्त के बाद कैंप नहीं लगेगा। हालांकि, इसके बाद भी आप विभिन्न प्रज्ञा केंद्रों पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन प्रक्रिया में बदलाव
मालूम हो कि झारखंड में इस कैंप के शुरू होने के बाद भी कर्मियों को सर्वर बंद होने से परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि सीएम के निर्देश पर जल्द से जल्द इस तकनीकी दिक्कतों दूर करने के लिए कहा गया है। वहीं, अब इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया में बदलाव कर इसे और सरल बना दिया गया है। अब योजना का लाभ लेने के मतदाता पहचान पत्र का दस्तावेज अनिवार्य नहीं होगा।
किन-किन जरूरी दस्तावेज की है जरूरत
एक पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड की फोटोकॉपी
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
राशन कार्ड की फोटोकॉपी
किन लोगों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आपको झारखंड का स्थायी निवासी होना जरूरी है। साथ ही साथ महिला की उम्र 21 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आपका आधार कार्ड सिंगल बैंक खाता से जुड़ा हुआ हो। लेकिन अगर किसी का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं भी है तो भी ऐसी महिला भी इसका लाभ ले सकती है। हालांकि दिसंबर 2024 तक आपको किसी भी हाल में आपको अपना बैंक खाता आधार से लिंक कराना होगा। सबसे जरूरी बात ये है कि इस योजना को लाभ उन्हीं परिवारों को मिलेगा जो राशन कार्डधारी है।