सिलीगुड़ी। बागडोगरा एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में गांजा के साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने एक यात्री को पकड़ा है। पकड़े गए यात्री का नाम विश्वजीत राय है। वह कूचबिहार का निवासी है। शुक्रवार को पकड़े गए यात्री को सीआईएसएफ ने बागडोगरा थाने को सौंप दिया है।
सूत्रों के अनुसार, यात्री गांजा लेकर गुरुवार शाम को बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा था। एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने यात्री के सामानों की जांच की। इस दौरान उसके पास से चार किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद आरोपित यात्री को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ कर बागडोगरा थाने की पुलिस को सौंप दिया। यात्री फ्लाइट में बेंगलुरु जाने वाला था। बागडोगरा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।