बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी-4’ में नज़र आने वाले हैं। ‘बागी’ फ्रैंचाइज़ी हमेशा से ही दमदार एक्शन और स्टंट्स के लिए जानी जाती रही है और अब चौथे पार्ट को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है। इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान ए. हर्ष ने संभाली है, जो कन्नड़ सिनेमा में अपनी फिल्मों ‘बजरंगी’ और ‘वेधा’ के लिए खास पहचान रखते हैं।
फिल्म को लेकर फैन्स की बेसब्री तब और बढ़ गई जब मेकर्स ने हाल ही में इसका नया पोस्टर जारी किया। सामने आए पोस्टर में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बावजा भी खतरनाक अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि चारों किरदारों को खून से लथपथ और गुस्से से भरे अवतार में दिखाया गया है, जिससे साफ है कि ‘बागी-4’ में एक्शन और इमोशन दोनों का ज़बरदस्त डोज़ मिलने वाला है।
इस फिल्म में संजय दत्त का रोल सबसे ज्यादा चर्चा में है। मेकर्स ने उन्हें एक बेहद खतरनाक विलेन के रूप में पेश किया है। उनका डार्क और इंटेंस लुक पोस्टर में ही रोंगटे खड़े कर देने वाला है। वहीं, पहली बार बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फैंस के बीच हरनाज की मौजूदगी को लेकर काफी उत्साह है और माना जा रहा है कि वे अपनी ग्लैमर और स्क्रीन प्रेज़ेंस से दर्शकों का दिल जीत लेंगी।
टाइगर श्रॉफ की एक्शन हीरो वाली इमेज को ‘बागी 4’ और भी मज़बूत करने वाली है। पोस्टर ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि फिल्म में हाई-ऑक्टेन स्टंट्स और इमोशनल टर्न्स देखने को मिलेंगे। वहीं, सोनम बावजा भी फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं और पोस्टर में उनका भी रौबदार अंदाज़ नज़र आ रहा है। निर्माताओं ने जानकारी दी है कि ‘बागी 4’ का ट्रेलर 30 अगस्त को सुबह 11:11 बजे रिलीज़ किया जाएगा, जबकि फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है, जो पहले भी बागी सीरीज़ की हर फिल्म के निर्माता रहे हैं।