पूर्वी सिंहभूम। जिला स्थित पोटका प्रखंड के डोमजुड़ी में टाटा पावर की ओर से निर्मित सोलर पावर प्लांट के उद्घाटन से पहले भाजपा ने विरोध करने की घोषणा की है। पार्टी का कहना है कि उद्घाटन शिलापट्ट में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, स्थानीय जिला परिषद सदस्य हिरणमय दास, मुखिया और ग्राम प्रधान जैसे प्रमुख जनप्रतिनिधियों के नाम शामिल नहीं किए गए हैं, जिससे कार्यकर्ताओं और नेताओं में गहरा आक्रोश है।
गुरुवार को भाजपा के असानबनी मंडल अध्यक्ष हलधर दास, महामंत्री निधु दास, प्रभाकर दास, जगदीश दास और आलोक भक्त ने एक प्रेस वार्ता कर इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर की और शुक्रवार को होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध करने की बात कही।
भाजपा नेताओं का कहना है कि जनता की ओर से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कर टाटा पावर ने असंवैधानिक और लोकतंत्र विरोधी रवैया अपनाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधियों की अनदेखी न सिर्फ उनका अपमान है, बल्कि जनता के अपमान के बराबर है।
बताया गया कि अभी तक उद्घाटन स्थल पर शिलापट्ट नहीं लगाया गया है, लेकिन मोबाइल पर आई उसकी तस्वीरों में सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम नदारद हैं। इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष देखा जा रहा है। डोमजुड़ी में बने इस सोलर पावर प्लांट से 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा और यह 84 एकड़ ज़मीन पर फैला है।