रांची। मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि विस्थापित योग गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और मामला अब कैबिनेट के स्तर पर लंबित है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही बहुत जल्द विस्थापित आयोग का गठन कर दिया जाएगा। मंत्री ने यह बातें मॉनूसन सत्र में गुरुवार को भोजनावकाश के बाद जेएलकेएम के विधायक जयराम महतो के प्रश्न के जवाब में कही। जयराम महतो ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के विस्थापितों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है। इस मामले में सरकार केवल आश्वासन दे रही हैै। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष ही सरकार की ओर से 90 दिनों के भीतर आयोग गठित करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक इसपर अमल नहीं किया गया।
विधायक ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि विस्थापन की पीड़ा झेल रहे लोग लगातार जमीन से बेदखल किए जा रहे हैं, जबकि सरकार केवल समय बढ़ाती जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि अलग राज्य गठन के बाद से अब तक कितनी जमीन अधिकृत की गई और विस्थापन रोकने के लिए सरकार ने क्या ठोस कदम उठाया है।
मंत्री बिरूआ ने याद दिलाया कि पांच साल पहले मुख्यमंत्री ने सदन में आयोग गठन की घोषणा की थी और पिछले साल जुलाई 2024 को इसे लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव भी मंजूर हुआ था। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र से पहले ही आयोग गठन की प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है।