रांची। हटिया कामगार यूनियन, एटक के उपाध्यक्ष लालदेव सिंह ने हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचईसी) प्रबंधन पर ठेका मजदूरों के शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एचईसी प्रबंधन पर कामगारों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
लालदेव सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की आउटसोर्सिंग नीति को एचईसी में लागू करने के लिए मजदूरों पर दबाव बनाया जा रहा है। इस नीति से मजदूरों के वेतन और सुविधाओं में कटौती की जा रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और खराब होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए चार लेबर कोड से आउटसोर्सिंग को बढ़ावा मिला है, जिससे उत्पादन लागत तो घटेगी, लेकिन मजदूरों का शोषण बढ़ेगा। इसी के विरोध में यूनियन ने विगत 9 जुलाई को एचईसी में हड़ताल किया था। इससे पहले 28 मार्च 2022 को भी हड़ताल हुई थी, जिसके बाद दो सदस्यों को निलंबित और पांच पर आपराधिक मुकदमे किए गए।
लालदेव सिंह ने कहा कि एचईसी प्रबंधन एक ओर ठेका मजदूरों के बिना उत्पादन असंभव बताता है, तो वहीं दूसरी ओर सरकार की नीतियों को लागू करने के लिए जोर आजमाइश कर रहा है।