रांची। झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री और मधुपुर विधायक हफीजुल हसन की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती किया गया है। मंत्री की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मंत्री हफीजुल हसन का हालचाल जानने के लिए सीएम हेमंत सोरेन पारस अस्पताल पहुंचे हैं। इसके अलावा मंत्री इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय, शिल्पी नेहा तिर्की, संजय यादव सहित अन्य मंत्री व विधायक भी अस्पताल गए हैं।
बता दें कि हफीजुल अंसारी ने जुलाई में ही दिल्ली के मेदांता अस्पताल में हार्ट सर्जरी कराई थी। 8 जुलाई को सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अस्पताल पहुंचकर मंत्री हफीजुल हसन से मुलाकात की थी और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। कल्पना सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी साझा की थी।