अररिया। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी डी समवाय कुशमाहा के जवानों द्वारा बीते देर शाम बिशनपुर गांव में छापेमारी कर तस्करी का तीन किलो गांजा जब्त किया। एसएसबी की विशेष नाका गश्ती ने यह कार्रवाई भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 177 के नजदीक की।भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के भारत साइड में करीबन एक किलो मीटर की दूरी पर तस्करी का तीन किलो गांजा जब्त किया गया।गांजा को नेपाल से भारत के तरफ लाया जा रहा था। सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ कार्रवाई में जोगबनी थाना पुलिस भी साथ थी। आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद जब्त गांजा को जोगबनी थाना के सुपुर्द कर दिया गया।
कुशमाहा के बिशनपुर में एसएसबी ने तस्करी का तीन किलो गांजा किया जब्त
Related Posts
Add A Comment