सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और मुस्कान उनके चाहने वालों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर भाई से जुड़ी पुरानी यादों, किस्सों और अनमोल पलों को सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं, ताकि उनके प्रशंसक भी उन लम्हों को महसूस कर सकें। रक्षाबंधन पर्व के खास अवसर पर श्वेता ने अपने भाई को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा। इस दिल छू लेने वाले पोस्ट में उन्होंने अपने रिश्ते की गहराई और भाई के प्रति अपने प्रेम को शब्दों में पिरोया। उनके शब्दों में झलकता अपनापन और दर्द पढ़कर सुशांत के फैंस भी भावुक हो गए।
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई सुशांत के साथ बिताए कुछ अनमोल पलों का एक भावुक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने दिल को छू लेने वाले शब्द लिखे, “कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे तुम कहीं गए ही नहीं… जैसे तुम आज भी यहीं हो, बस पर्दे के उस पार, चुपचाप हमें देख रहे हो। और फिर अगले ही पल, एक टीस-सी उठती है। क्या सच में मैं तुम्हें कभी नहीं देख पाऊंगी? क्या तुम्हारी हंसी अब सिर्फ एक गूंज बनकर रह जाएगी? तुम्हारी आवाज… एक धुंधली-सी याद, जिसे चाहे जितना पकड़ने की कोशिश करूं, वो हाथों से फिसल जाती है?”
श्वेता आगे लिखती हैं, “तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा है कि शब्द इसके सामने छोटे पड़ जाते है। यह दर्द मेरे भीतर चुपचाप बसता है… इतना पवित्र कि इसे जोर से कहना कठिन है, इतना विशाल कि इसे पूरी तरह समेट पाना नामुमकिन है। और हर गुजरते दिन के साथ यह और गहराता जाता है, कड़वाहट के साथ नहीं, बल्कि एक सच्चाई के साथ, जो यह याद दिलाती है कि यह भौतिक दुनिया कितनी क्षणिक है, हमारे रिश्ते कितने नाजुक हैं… और अंत में, शरण केवल ईश्वर की गोद में ही मिलती है।”
श्वेता ने भावुक शब्दों में लिखा, “मुझे यकीन है, भाई, हम फिर मिलेंगे… उस पार, कहानियों और समय की सीमाओं से बहुत दूर, जहां आत्माएं एक-दूसरे को नामों से नहीं, बल्कि प्रेम की मौन भाषा से पहचानती हैं। तब तक, यहां मैं अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांधती रहूंगी और प्रार्थना करूंगी कि तुम जहां भी हो, खुशी, शांति और प्रकाश से घिरे रहो। फिर मिलेंगे… ढेर सारा प्यार, गुड़िया दी।” उनका यह पोस्ट सुशांत के चाहनेवालों की आंखें नम कर गया।