-एक कट्टा,14 कारतूस व चाकू बरामद
पूर्वी चंपारण। पुलिस की तत्परता से एक निर्दोष की हत्या होने से बच गई है। दरअसल पकड़ीदयाल डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में राजेपुर थाना की पुलिस टीम ने गुरूवार को तेतरिया के फौजदार चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो युवको को एक कट्टा,14 कारतूस, एक चाकू, तीन स्मार्ट फोन, एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया,पकड़े गये दोनो बदमाश पीपरा थाना क्षेत्र के चकबारा गांव के मुना पासवान, मेघु पासवान बताये गये है, जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि दोनो राजेपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सागर गांव के रमेश तिवारी की हत्या करने जा रहे थे। हत्या के लिए उन्हे महमदपुर सागर गांव के राम निवास तिवारी ने दो लाख रूपये की सुपारी दी थी।हत्या करने के बाद उन दोनो को शेष राशि दी जाती ।
दोनो बदमाशों के बयान के आधार पर पुलिस टीम ने त्वतरित कारवाई करते हुए राजेपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सागर गांव के राम निवास तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया है,जिसने बताया है,कि उसका अपने पट्टीदार रमेश तिवारी से भूमि विवाद चल रहा था,जिसको लेकर उसने उसकी हत्या कराने साजिश रची थी।
राजेपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को तीनो बदमाशो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा।इधर एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।