काबुल:अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अब्दुल्ला अब्दुल्ला बुधवार को लगभग 200 अफगान व्यापरियों के साथ काबुल से दिल्ली के लिए रवाना हुए। वे यहां व्यापार शो में हिस्सा लेंगे और भारतीय अधिकारियों से वार्ता भी करेंगे। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वह कार्पेट इंडस्ट्री और वाणिज्यिक व उद्योग के लिए संयुक्त चैंबर स्थापित करने समेत दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में विस्तार और अन्य मुद्दों पर बातचीत के लिए भारतीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

सीईओ के उप प्रवक्ता जाविद फैसल ने कहा, “दौरे का उद्देश्य भारत के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत करना और इसका विस्तार करना है।”

उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला ‘अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी (यूएस एड)’ की मदद से भारत-अफगानिस्तान की संयुक्त प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे।

ऐसी उम्मीद है कि अब्दुल्ला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगे।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version