कर्नाटक हाई कोर्ट के सीनियर जज जयंत पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जयंत पटेल ने ही इशरत जहां मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। खबरों के मुताबिक, उन्होंने सोमवार (25 सितंबर) को इस्तीफा दिया।
जयंत कथित तौर पर कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ना बनाए जाने की वजह से नाराज चल रहे थे। बताया जाता है जयंत कर्नाटक हाईकोर्ट में सबसे सीनियर जज थे उन्होंने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस के मुखर्जी को अपना इस्तीफा भेज भी दिया है।
जस्टिस जयंत पटेल बंगलूरू में पोस्टिंग होने से पहले गुजरात हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस थे। अब उनका इलाहबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफर किया जा रहा था। वहां वह तीसरे सबसे सीनियर जज होते। पिछले साल फरवरी में जयंत कर्नाटक हाई कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त हुए थे।