रांची: बरियातू थाना क्षेत्र में सोमवार को आर्केस्ट्रा देखने को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने एक युवक शशि शर्मा को गोली मार दी। गोली लगने के बाद गंभीर अवस्था में युवक को रिम्स में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू में करमा पूजा के बाद आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। यहां शशि अपने कुछ दोस्तों के साथ आर्केस्ट्रा देखने गया था। इसी दौरान पुराने हिस्ट्रीशीटर बिट्टू अंसारी से शशि शर्मा की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। इसके बाद आसपास में मौजूद लोगों ने दोनों को समझा कर मामला शांत करवा दिया।
आर्केस्ट्रा खत्म होने के बाद शशि अपने कुछ दोस्तों के साथ पास के जोगो पहाड़ पर चला गया और वहां दोस्तों के साथ नशापान करने लगा। इसी दौरान बिट्टू अंसारी वहां पहुंचा और शशि को गोली मार कर फरार हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शशि शर्मा को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी।
घटना के संदर्भ में बरियातू थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजीव रंजन लाल ने बताया कि बिट्टू अंसारी इलाके का पुराना क्रिमिनल रहा है। पुलिस टीम बिट्टू अंसारी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।