1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर बन रही कबीर खान की फिल्म ’83’ में अभिनेता रणबीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे.

असल जिंदगी में ना सही लेकिन रील लाइफ में रणवीर सिंह की एक ख्वाहिश इस फिल्म के जरिए जरूर पूरी हो रही है. दरअसल रणवीर सिंह इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होकर भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहते थे और इस बात का खुलासा खुद रणवीर ने सबके सामने किया.

वर्ल्डकप को लेकर बन रही फ़िल्म का मुम्बई में एक खास इवेंट रखा गया जिसमें डायरेक्टर कबीर खान और रणवीर सिंह के साथ-साथ 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कई खिलाड़ी शामिल हुए.

इस मौके पर जहां क्रिकेटर्स ने वर्ल्ड कप से जुड़े किस्से शेयर किए तो वही बालीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी एक बड़ा खुलासा किया. रणवीर सिंह ने बताया कि असल मे वो कपिल देव की टीम का हिस्सा बनना चाहते थे और कपिल देव के अंडर में क्रिकेट की प्रैक्टिस भी करना चाहते थे लेकिन पहले दिन ही रणवीर सिंह पिच पर लेट पहुंचे.

कपिल ने उनकी लेट लतीफी को देखते हुए उन्हें फेल कर दिया था और रणवीर सिंह का क्रिकेटर बनने का सपना टूट गया. इसी घटना के बाद रणवीर ने क्रिकेट की जगह बॉलीवुड में आने का फैसला किया

इस मौके पर कृष्णमचारी श्रीकांत ने कहा जब कपिल देव ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतना है तो टीम के सदस्यों ने आपस में बातचीत के दौरान कहा कि कैप्टन पागल हो गया है.

वहीं संदीप पाटिल और मोहिंदर अमरनाथ के साथ साथ यशपाल शर्मा ,कीर्ति आजाद ,रोजर बिन्नी,मदन लाल,बलविंदर सिंह ने भी वर्ल्ड कप से जुड़ी यादें लोगों के साथ शेयर की.

कपिल देव ने भी पुरानी यादें साझा करते हुए मस्ती में कहा कि बहुत सी पुरानी कहानियां है जिन्हें हम नहीं बताएंगे क्योकि 25 साल शादी को हो गए अब बीवी छोड़ेंगी नहीं. कपिल ने ये भी बताया कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी तो लोग कहते थे कि इसको कहां कप्तान बना दिया अंग्रेजी बोल नही सकता.

इस पर कपिल ने कहा भाई ऑक्सफोर्ड से किसी को बुला लो मैं क्रिकेट खेल लूंगा और वो अंग्रेजी बोल लेगा.

कपिल देव ने कबीर खान से कहा कि इस फिल्म के लिए करेक्टर ढूंढना बहुत मुश्किल काम होगा. कपिल ने कबीर से कहा कि आपको भारत में परफेक्ट किरदार ढूंढने में बहुत मेहनत करनी होगी क्योकि मेरी टीम में सब एक से बढ़कर एक था इसलिए ये बहुत मुश्किल टास्क होने वाला है.

हालांकि कपिल इस बात से इनकार कर चुके हैं कि ये फिल्म उनपर बनाई जा रही बायोपिक है. कपिल के मुताबिक ये फिल्म उन पर नहीं बल्कि विश्वविजेता टीम पर बनाई जा रही फिल्म है जिसमें उनके अलावा भी कई स्टार खिलाड़ी शामिल थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version