झारखंड में गोड्डा पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है. बुधवार की सुबह गोड्डा भागलपुर मुख्य मार्ग ‘एनएच- 133 ए’ पर नगर थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के समीप एक बाइक सवार की कोयला लदे साइकल से टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल होकर बेहोश हो गया. वह लगभग एक घंटे तक सड़क पर बेहोश पड़ा रहा.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने नगर थाना प्रभारी को फोन लगाया मगर उनका फोन लगातार स्विच ऑफ आता रहा. इसके बाद एसडीपीओ को फोन लगाया गया मगर उन्होंने फोन रिसिव ही नहीं किया. ऐसे में लोगों ने मिलकर घायल बेहोश पड़े युवक को उठाया, उसे ठेला गाड़ी पर बैठाया और सदर अस्पताल ले गए. घायल को देर से अस्पताल में भर्ती कराए जाने के संदर्भ में ग्रामीणों ने कहा कि थाना पुलिस के चक्कर में कोई नहीं पड़ना चाहता है.
मिली जानकारी के अनुसार इसी तरह की एक घटना एक माह पूर्व घटी थी. तब इसी गांव के तीन युवकों को नगर थाना ने उल्टे फंसा दिया था. बता दें कि तीनों युवकों ने मिलकर दुर्घटना में घायल एक महिला की जान बचाई थी. मगर थाना प्रभारी ने इसकी अनदेखी कर दी थी.