कोलकाता: देश में शोक की लहर दौड़ गई है. कहा जा रहा है कि एक पूर्व केंद्रीय मंत्री की दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई है. वो मौजूदा समय में उलुबेरिया से टीएमसी सांसद थे. अचानक इनकी मृत्यु की खबर सुनकर इनके समर्थकों के बीच मातम छा गया है. जिस नेता के साथ यह बड़ा हादसा हुआ है उनका नाम सुल्तान अहमद हैं.

इन्होंने टीएमसी की टिकट पर कोलकाता के उलुबेरिया से लोकसभा चुनाव जीता था. सुल्तान अहमद पूर्व प्रधानमंत्री मनोहन सिंह सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं. 64 वर्ष के सुल्तान अहमद की मृत्यु पर बंगाल की सीएम ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने दुखी होने की बात ट्विटर पर भी लिखी है. ममता ने लिखा, “सुल्तान अहमद के निधन से हैरान और दुखी हूं.”

यह भी पढ़ें:
राष्ट्रपति चुनाव में ममता को कांग्रेस के अलावा इस बड़ी पार्टी का भी मिल सकता है साथ!
बड़ी खबर: ममता ने पीएम मोदी को दी अबतक की सबसे बड़ी चुनौती, कहा दम हैं तो मुझे.

ममता के बाद मायावती ने भी मोदी को सबके सामने की कर दिया यह बड़ा चैलेंज, जिसे जान बीजेपी के..

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version