रांची: नामकुम स्थित संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद में गुरुवार को पारामेडिकल के पास आउट छात्रों ने हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने पहले छात्रों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस की एक न सुनी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। बस फिर क्या था। छात्र इधर-उधर भागते रहे, पुलिस दौड़ा-दौड़ा कर पीटती रही। लाठी चार्ज के कारण भगदड़ जैसी स्थिति हो गयी। कई घायल छात्र-छात्राएं चलने की स्थिति में नहीं थे।
किसी तरह छात्रों ने मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। झारखंड पारा मेडिकल छात्र संघ के राजू कुमार महतो ने बताया कि पहले ही इसकी सूचना दे दी गयी थी। छात्र सुविधा के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। स्थायी नियुक्ति में उम्र सीमा की छूट मांग रहे थे। कहा कि 2006 से छात्र हक और अधिकार को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन विभाग उनकी मांगों को नहीं मान रहा है।
छात्रों की मांग
पारा मेडिकल कोर्स को मान्यता दी जाये।
पढ़ने के लिए खुद का कॉलेज, टीचर, लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाये।
अलग-अलग जिलों से आये छात्र-छात्राओं के लिए किसी भी प्रकार की हॉस्टल की सुविधा नहीं है।
पढ़ाई के दौरान प्रशिक्षण के नाम पर काम कराया जाता है। बदले में स्टाइपेंड भी नहीं दिया जाता है।
आउटसोर्सिंग को अविलंब बंद किया जाये, स्थायी नियुक्ति की जाये।