सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिससे तंग आकर छात्रा ने अपना स्कूल छोड़ दिया. इतना ही नहीं विरोध करने पर मनचलों ने छात्रा के परिजनों की भी बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्रा ने इन सबसे परेशान हो कर सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.

प्राप्त जानकारी अनुसार मामला सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के हिम्मत नगर का है जहाँ एक मजदूर परिवार की बेटी जब रास्ते से जा रही थी तो पहले से ही इंतजार में खड़े कुछ मनचलों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. छात्रा के छेड़छाड़ के विरोध पर उसकी आवाज सुन मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी इस बात का विरोध किया तो मनचलों ने छात्रा के माता-पिता और उसके चाचा को बेल्ट और डंडो से बुरी तरह पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

आर्या कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा में नौवीं कक्षा में पढ़ती है. छात्रा ने आरोप लगाया है की ये मनचले आते-जाते उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ करते हैं और अश्लील फब्तियां करते हैं, जिस कारण उसने पिछले दो दिन से स्कूल जाना छोड़ दिया है. वहीँ इस पर परिजनों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है और पुलिस ने उन मनचलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version