यूपी के गोरखपुर से सांसद सीएम योगी आदित्यनाथ तथा फूलपुर (इलाहाबाद) संसदीय सीट से चुने गए ​केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा सचिवालय के एक सीनियर आफिसर के अनुसार इन दोनों बीजेपी नेताओं ने अपना-अपना इस्तीफा सचिवालय को भेज दिया है।

अभी कुछ ही दिनों पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एमएलसी पद पर र्निविरोध चयनित हुए हैं। गौरतलब है कि यूपी के ​हालिया विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचण्ड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ तथा केशव प्रसाद मौर्य को क्रमश: सीएम और डिप्टी सीएम बनाया गया था।

आपको बतादें ​कि गोवा के पणजी उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मनोहर पर्रिकर ने भी राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। मनोहर पर्रिकर को यूपी से राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। केंद्रीय सरकार में रक्षामंत्री बने मनोहर पर्रिकर ने बाद में अपने पद से इस्तीफा देकर गोवा के सीएम पद की कुर्सी संभाली है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version