नवाबों के शहर लखनऊ में भी मंगलवार से मेट्रो दौड़ने लगेगी। गाजियाबाद और नोएडा के बाद यह प्रदेश का तीसरा शहर होगा जहां मेट्रो शुरू हो रही है। लखनऊ के सांसद और गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच सितम्बर को ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन पर हरी झण्डी दिखाकर शहर को मेट्रो का तोहफा देंगे।
मंगलवार की सुबह साढ़े 11 बजे गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के हरी झण्डी दिखाने के बाद लखनऊ भी मेट्रो की सुविधाओं वाले शहर में शामिल हो जाएगा। हरी झण्डी दिखाने के साथ गृहमंत्री, सीएम व उनकी कैबिनेट के तमाम मंत्री भी मेट्रो में यात्रा करेंगे।
लोकार्पण के बाद छह सितम्बर से राजधानी में नियमित मेट्रो दौड़ने लगेगी। मेट्रो सुबह छह बजे से चलना शुरू होगी और रात के 10 बजे तक चलेगी। यात्रियों को हर स्टेशन पर मेट्रो प्रत्येक सात मिनट पर मिलेगी।