पत्रकारिता की दुनिया में अपनी अगल पहचान बनाने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई है. गौरी की हत्या को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के विरोध में बोलने वालों की हत्या कर दी जाती है. उन्होंने कहा, “जो भी शख्स बीजेपी और आरएसए की विचारधार के खिलाफ बोलता है, उसपर दबाव डाला जाता है, मारा जाता और यहां तक हत्या कर दी जाती है.”
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि आरएसएस चाहती है कि देश में सिर्फ उसी की विचारधारा हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके खिलाफ कभी कभी दवाब में बोल जाते हैं. राहुल ने कहा, “कभी कभार दबाव में पीएम मोदी इसके खिलाफ बोल जाते हैं, लेकिन उनकी विचारधारा यही है कि किसी भी तरह विरोध की आवाज़ को खामोश कर दिया जाए. ये भारत के लिए बहुत ही परेशान करने वाला है.”
मालूम हो कि गौरी लंकेश कर्नाटक की वरिष्ठ महिला पत्रकार थी. गौरी हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर अपने विचारों को रखने के लिए जानी जाती थी. बता दें कि मंगलवार देर रात ऑफिस से घर लौटने के दौरान गौरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि जब लंकेश को गोली मारी गई इस दौरान वो अपने घर का दरवाजा खोल रही थी. हमलावर इनके सिर, गर्दन और सीने पर गोलियां दागकर फरार हो गए.