नई दिल्‍ली: देश की सरकार दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने दो बेहतरीन प्‍लान लॉन्‍च किए हैं। इस प्‍लान के बाद सारी कंपनियों में खलबली मच गई है। खबर मिली है कि बीएसएनएल ग्राहक कम पैसे में ज्‍यादा बातें कर पाएंगे।

इसके लिए BSNL ने पूरे भारत के लिए दो रेट कट प्‍लान लॉन्‍च किए हैं। इसमें पहला है 19 रुपए का और दूसरा है 8 रुपए का। ये प्‍लान किसी खास सर्किल के लिए नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए लागू होंगे। कंपनी के मुताबिक ये दोनों प्लान्स पूरे देश भर में 4 सितंबर से प्रभावी होंगे।

इतने खर्च करने होंगे पैसे

प्‍लान की बात करें तो यदि ग्राहक 19 रुपए से फोन रिचार्ज करवाता है तो उसे BSNL से BSNL के बीच यानि ऑन नेटवर्क कॉल करने के लिए सिर्फ 15 पैसे प्रति मिनट की दर से पैसे खर्च करने होंगे। वहीं इस प्‍लान में ऑफ नेट कॉल यानि कि BSNL से किसी अन्‍य नेटवर्क पर कॉल करने  के लिए प्रति मिनट 35 पैसे की दर से पैसे खर्च करने होंगे। वहीं दूसरा पैक 8 रुपए वाला है। इसमें भी वहीं फायदे मिलेंगे जो कि 19 रुपए वाले पैक में मिल रहे हैं।

दोनों प्‍लान में सिर्फ यह है अंतर

दोनों पैक में अंतर सिर्फ वैलिडिटी का है। जहां 19 रुपए वाले प्‍लान के साथ आपको 90 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। वहीं दूसरी ओर 8 रुपए वाले प्‍लान के साथ आपको 30 दिनों तक की वैलिडिटी उपलब्‍ध कराई जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि ये प्‍लान BSNL के प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही है। यहां पर ध्‍यान देने वाली बात एक और है कि आप दिल्‍ली एवं मुंबई के अलावा देश भर में बीएसएनएल के किसी भी सर्किल में इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version