नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने बीजेपी को बहुत दिया है। राज्य में सरकारें, केंद्र में सरकारें हैं ऐसे में हमारे पास बहुत जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शौचालय का नाम इज्जतघर रखकर उन्होंने इसे घर की इज्जत का प्रतीक बनाया है।

आगे पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि बिना जन भागीदारी के कोई योजना सफल नहीं होती। उन्होंने कहा कि चुनाव तीन साल में या 5 साल में हो इसका इंतजार नहीं करना है जनता के बीच में सेवा के लिए रहना है न की सत्ता सुख के लिए।

इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खि‍लाफ लड़ाई में कोई समझौता नहीं होगा। किसानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की आय को साल 2022 तक दोगुना करना है। उज्ज्वला योजना हो या मुद्रा योजना, इनसे गरीबों का कल्याण हो रहा है। आगे कहा कि विपक्ष बहुत तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है जबकि उन्हें विपक्ष की जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

इससे पहले कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पार्टी 2019 के आम चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करेगी। शाह ने केरल और पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा की भी निंदा की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version