बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक भयानक हादसा हो गया। जहां मोहित केमिकल फैक्ट्री में गैस का टैंक फट गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी मुताबिक पिछले कई दिनों से केमिकल का टैंक लीक कर रहा था। बुधवार को मैकेनिक व मजदूर लीकेज का वेल्डिंग कर रहे थे कि अचानक तेज धमाके के साथ टैंक फट गया। जिससे ऊपर खड़े 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई व कई अन्य घायल हो गए। इससे वहां भगदड़ मच गई। चीख पुकार के बीच घायलो को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version