नई दिल्लीः दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को खत लिखकर खराब स्वास्थ्यका हवाला देते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने राहुल को चिट्ठी में लिखा कि वे अपना इलाज विदेश में करा रहे हैं और ऐसे में वे पद पर नियमित नहीं रह सकते। माकन ने राहुल से उन्हें तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने के लिए गुजारिश की है।
बता दें कि दिल्ली की पूर्स सीएम शीला दीक्षित की तबीयत भी पिछले काफी समय से ठीक नहीं चल रही है जिस कारण वे भी राजनीतिक गतिविधियों से दूर हैं। उल्लेखनीय है कि इसी साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राहुल गांधी के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका है।
राहुल को झटका, अजय माकन ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
Previous Articleभारत-पाक के कारण चीनी कारोबार धड़ाम
Next Article पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता बेहाल
Related Posts
Add A Comment