नई दिल्ली: आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने एक विडियो जारी करके कश्मीरियों को धमकी दी है कि सरकारी नौकरी छोड़ो या फिर मरने के लिए तैयार रहो। मंगलवार को वॉट्सऐप ग्रुप पर यह विडियो काफी सर्कुलेट हुआ है। आतंकी संगठन ने धमकी दी है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अन्य सभी सुरक्षा बलों के साथ-साथ केंद्र सरकार में काम करने वाले उन सभी कश्मीरियों की हत्या कर देंगे जो अगले चार दिनों के अंदर इस्तीफा नहीं देते हैं। विडियो में सरकारी नौकरी नहीं छोड़ने वाले के परिवार के सदस्यों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। विडियो दो मिनट का है। विडियो के बैकग्राउंड में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सुरक्षा बलों और हिज्बुल मुजाहिदीन के बैनर का फोटो है। बैनर पर उर्दू और इंग्लिश में उमर इब्ने खिताब लिखा है। उमर इब्ने खिताब संभवत: हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रवक्ता है। उसने ही विडियो में कश्मीरियों को धमकी दी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि की है।