पलामू। झारखंड और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय माओवादी जोनल कमांडर कालिका उर्फ पुन यादव की बनारस से गिरफ्तारी की सूचना है। कलिका बनारस के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा था इसी क्रम में बिहार एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार बिहार एसटीएफ की टीम गिरफ्तार व्यक्ति के फोटो का जरिए पहचान की कोशिश कर रही है। कालिका यादव बिहार के गया के डुमरिया थाना क्षेत्र के हरदी गांव का रहने वाला है। कालिका पर झारखंड सरकार ने दस लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। कालिका माओवादियों के मध्यजोन का जोनल कमांडर है, उसका कार्यक्षेत्र पलामू के हरिहरगंज, छतरपुर, नौडीहा बाजार, पिपरा, हुसैनाबाद, हैदरनगर और बिहार के औरंगाबाद गया के इलाके में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पलामू के हरिहरगंज–पिपरा के सीमावर्ती क्षेत्र में कालिका बाइक से गिर गया था। उस दौरान उसके सिर में गंभीर रूप से चोट लगी थी, वह इलाज के लिए बनारस गया था।
इसी दौरान एसटीएफ ने उसे ट्रैप किया है। बिहार एसटीएफ पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहती है की गिरफ्तार व्यक्ति कालिका यादव ही है। पुलिस के पास कालिका का मौजूद फोटो काफी पुराना है और उसके युवा काल का है जबकि कालिका का उम्र 50 के लगभग है। कालिका झारखंड-बिहार में तीन दर्जन से अधिक बड़े नक्सल हमले का आरोपी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version