कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र स्थित लठबहिया मंदिर के पास सड़क हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गए। एंबुलेंस की सहायता नहीं मिलने की स्थिति में घायल दूसरी गाड़ी से लिफ्ट लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि ड्राइवर भाग निकला।
पटना से पुरुलिया आ रहे थे: मृतक की पहचान पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) निवासी विलास चटर्जी (40) के रूप में की गई। उनके साथ उनका एक भाई और एक अन्य शख्स पटना से वापस आ रहे थे। इसी बीच विलास ने ओवरटेक कर आगे बढ़ने की कोशिश की। तभी सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक आ गया और कार की टक्कर हो गई।
झाड़ियों में जा गिरी कार: टक्कर इतनी जोर की थी कि कार सड़क से करीब 300 मीटर दूर झाड़ियों में जा गिरी। गंभीर रूप से जख्मी विलास के भाई ने एंबुलेस के लिए फोन भी लगाया पर कोई मदद नहीं मिल पाई। इसके बाद उन्होंने दूसरी गाड़ी से लिफ्ट मांगा और खुद हॉस्पिटल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने विलास को मृत घोषित कर दिया।