नई दिल्ली: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा बैठी है और मेहमान टीम के खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है। इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जिसे साउथम्पटन में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले 5 दिन के लिए पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई थी। ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन मैच से पहले पूरी तरह फिट नहीं थे लेकिन टीम के लिए उन्होंने खेलने का फैसला किया।

अश्विन ने साउथम्पटन टेस्ट की पहली पारी में 40 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में वह 84 रन देकर 1 विकेट ही अपने नाम कर सके। अश्विन को ग्रोइन इंजरी थी और मैच से पहले वह 5 दिन के लिए पूरी तरह आराम कर रहे थे। हालांकि अश्विन मैच के लिए भी पूरी तरह फिट नहीं थे जिसका अंदाजा टीम मैनेजमेंट को भी था। इसके बावजूद उन्हें अंतिम एकादश में जगह दी गई।

खेलने से मना नहीं किया
अश्विन सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में प्रभावी रहे और साउथमम्पटन में उनकी जरूरत को देखते हुए उन्हें एकादश में चुना गया। अश्विन टेस्ट से 2 दिन पहले तक अभ्यास नहीं कर सके और इस दौरान उन्होंने एक गेंद भी नहीं फेंकी लेकिन चेन्नै के 31 वर्षीय स्पिनर से जब उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मना नहीं किया। सीरीज के 4 मैचों में अश्विन अब तक 11 विकेट ले चुके हैं।

विराट भी कर चुके हैं तारीफ
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली इस दिग्गज ऑफ स्पिनर की काबिलियत को अच्छी तरह पहचानते हैं। विराट ने यह कहा भी था कि यदि अंतिम एकादश के लिए केवल एक स्पिनर की जरूरत महसूस होती है तो अश्विन के अलावा किसी और को चुनना संभव नहीं होगा। अश्विन पिछले करीब एक साल से टीम इंडिया के लिए वनडे मैच नहीं खेले हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version