बोकारो। जिला के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट में धारदार हथियार से मारकर युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना बेरमो अनुमंडल के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के पेंक नारायणपुर थाना स्थित पोखरिया की है। जहां 22 वर्षीय संतोष घांसी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी। मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि पोखरिया निवासी धुजा घांसी के 22 वर्षीय पुत्र संतोष घांसी का प्रेम-प्रसंग गांव की ही तेजो साव की बेटी गुड़िया के साथ था। गुड़िया शादीशुदा थी और फिलहाल मायके आयी हुई थी। प्रेम-प्रसंग की जानकारी गुड़िया के परिजनों को पहले से थी। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात गुड़िया से मिलने संतोष उसके घर आ रहा था। तभी गुड़िया ने संतोष को मना किया कि घर के सारे लोग जाग रहे हैं। लेकिन संतोष नहीं माना और उससे मिलने उसके घर पीछे के खिड़की से पहुंच गया।
जिसके बाद गुड़िया के पिता तेजो साव, मां लीलावती देवी, भाई उमेश साव और चाचा सूकर साव सभी ने मिलकर संतोष को कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. वहीं, मृतक के गर्दन, हाथ और कंधे पर कुल्हाड़ी से काटे जाने के निशान हैं. मृतक का शव तेजो साव के घर के पीछे झाड़ियों में फेंका हुआ पाया गया। मामले पर पुलिस ने घटना में संलिप्त गुड़िया देवी की मां लीलावती देवी और उसके पिता तेजो साव को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि सूकर साव और उमेश साव फरार हैं. पुलिस ने गुड़िया को भी हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि मृतक संतोष घांसी टावर लाईन का ठेकेदार था.