नोएडा : आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में यूपीएटीएस ने बीएसएफ के एक जवान अच्युतानंद मिश्र को नोएडा से गिरफ्तार किया है। यह जवान पाकिस्तानी महिला एजेंट के हनी ट्रैप में फंसकर सोशल मीडिया के जरिए सेना से जुड़ी खुफिया सूचनाएं साझा कर रहा था। जवान के पास से सेना से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
मध्य प्रदेश के रीवा का निवासी है जवान
यूपी के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार जवान अच्युतानंद मूल रूप से मध्य प्रदेश के रीवा का निवासी है। वर्ष 2006 में वह बीएसएफ में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। इन दिनों उसकी तैनाती ओडिशा में थी।
जनवरी 2016 में महिला से फेसबुक पर हुई दोस्ती
जनवरी, 2016 में आईएसआई की एक महिला एजेंट से फेसबुक पर उसकी दोस्ती हो गई। महिला ने खुद को डिफेंस रिपोर्टर बताकर अच्युतानंद को हनी ट्रैप के जाल में फंसा लिया। इसके बाद कुछ दिन तक तो वह जवान से दोस्ती की बातें करती रही। इसके बाद सेना की गोपनीय सूचनाएं उगलवानी शुरू कर दी।
चंडीगढ़ इकाई ने दी यूपी एटीएस को सूचना
महिला के जाल में फंसे सिपाही ने उसे यूनिट की लोकेशन, शस्त्रागार में मौजूद विस्फोटक व असलहों का ब्योरा व वीडियो भेजना शुरू कर दिया। इसकी भनक लगते ही मिलिट्री इंटेलीजेंस की चंडीगढ़ इकाई ने यूपी एटीएस को सूचना दी थी।
जवान पर दो माह से लगी थीं यूपीएसटीएफ की नजरें
फेसबुक पर दोस्ती की शुरुआत में एक दूसरे के परिवार और हंसी मजाक फिर प्यार मोहब्बतों की बातचीत बीएसएफ के जवान और कथित पाकिस्तानी महिला डिफेंस रिपोर्टर के बीच हुई लेकिन बाद में महिला मित्र ने उससे उसके काम और उसकी तैनाती के बारे में पूछना शुरू कर दिया और बातों के जाल में उलझा कर वह हर दिन कोई न कोई अर्ध सैनिक बलों के ठिकानों, शस्त्रागार व सेना की तैनाती व मूवमेंट के बारे में जानकारी लेने लगी लेकिन हनी ट्रैप में फंसे सिपाही अच्युतानंद मिश्र की दोस्ती में अपनी ड्यूटी ज्वाइंन करने के समय बताई गई सुरक्षा को लेकर सर्तक रहने वाली जानकारियों को भूल गए और उनकी यह हरकत मिलेट्री इंटेलीजेंस यूनिट की निगाह में आ गई और दो माह पहले उन्होंने यूपीएटीएस के इसको साझा किया।
जवान के खिलाफ हुआ सीक्रेट एक्ट का मुकदमा दर्ज
यूपीएटीएस की विशेष यूनिट काउंटर एस्पिओनाज ने उसके खिलाफ आफिसियल सीक्रेट एक्ट का मुकदमा दर्ज किया और उस पर निगाह रखनी शुरू की। इस बीच यूनिट को पता चला कि वह दिल्ली में अपनी यूनिट के एक बीमार साथी की देखभाल के लिए आया हुआ है। जिसके बाद नोएडा यूनिट को सक्रिय किया और मंगलवार को सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसटीएस के मुताबिक गिरफ्तार सिपाही के पिता भी बीएसएफ से हेड कांस्टेबल के पद से रिटायर हुए है। शादीशुदा सिपाही के दो बच्चे भी है।