नई दिल्ली।एक कार सवार महिला को एक अन्य महिला एवं उसके बच्चे को कुचलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला ने पीड़िता पर गाड़ी तो चढ़ाई ही उसके साथ बदसलूकी भी की। पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में आरोपी महिला ने पीड़िता पर गाड़ी चढ़ाने के बाद उसकी पिटाई की और भारी भीड़ के सामने उसे गलत तरीके से छुआ। एक स्थानीय निवासी की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी गई थी कि स्विफ्ट डिजायर कार सवार महिला इलाके में हंगामा कर रही है। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।

हालांकि आरोपी महिला को पीड़िता की ओर से बयान दर्ज कराए जाने के बाद ही अरेस्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला एक पार्टी से घर लौट रही थी। मेडिकल टेस्ट में महिला के ब्लड में शराब की अधिक मात्रा पाई गई है। महिला के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 323 (जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाने), 354 (निजता भंग करने), 509 (किसी महिला को अपमानिक करने वाले शब्द) और 279 (रैश ड्राइविंग के लिए सजा) के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा आरोपी महिला के खिलाफ जगतपुरी थाने में मोटर वीकल ऐक्ट के तहत भी केस फाइल किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version