धनबाद। धनबाद रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी ट्रेन से शुक्रवार सुबह एक अधेड़ का शव उतारा गया। अधेड़ की उम्र करीब 55 साल है। प्रथमदृष्ट्या उसकी मौत बीमारी से हुई है। उसके बैग में काफी मात्रा में दवाईयां मिली हैं। जिस बोगी से लाश को उतारा गया उसमें सवार यात्रियों के मुताबिक, अधेड़ कानपुर स्टेशन से ट्रेन में चढ़ा था।
ड्राइविंग लाइसेंस से हुई मृतक की पहचान : मृतक के पास से मिले बैग की तलाशी ली गई जिसके बाद कुछ कागजात मिले। इनमें ड्राइविंग लाइसेंस था जिससे उसकी पहचान हुई। कागजात के मुताबिक, मृतक का नाम गौतम भिवानी है। उसके पिता का नाम गौरीशंकर है। ड्राइविंग लाइसेंस में पता एटी रोड, गुवाहाटी, जिला कामपुर, आसाम अंकित है।
बी-2 कोच के 37 नंबर बर्थ पर सफर कर रहा था गौतम : रेलवे पुलिस के मुताबिक, गौतम 12302 डाउन हावड़ा-नई दिल्ली डाउन एक्सप्रेस के बी-2 कोच के बर्थ नंबर 37 पर सफर कर रहा था। रेलवे पुलिस की के मुताबिक, मौत की वजह हार्ट अटैक हो सकती है। फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। साथ ही मृतक के ड्राइविंग लाइसेंस वाले पते पर घटना की सूचना दे दी गई है।